(mohsina bano)
उदयपुर। ऋषभदेव उपखंड के पीएम श्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, नंगलाई के विद्यार्थियों ने सोमवार को सहेली मार्ग स्थित सूचना केंद्र का शैक्षणिक भ्रमण किया।
संस्थाप्रधान पन्नालाल तेली ने बताया कि विद्यार्थियों को सूचना केंद्र में वाचनालय, अभिलेखागार, प्रदर्शनी हॉल, ऑडिटोरियम और खुला रंगमंच दिखाया गया। अभिलेखागार में पांच दशक पुराने समाचार पत्रों को देखकर विद्यार्थी रोमांचित हुए।
इस दौरान सूचना केंद्र सहायक जनसंपर्क अधिकारी जयेश पंड्या, विद्यालय स्टाफ प्रिंस जोशी, रीना मीणा, सूचना केंद्र स्टाफ लक्ष्मण सिंह, हीरालाल शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।