विश्व जल दिवस की पूर्व संध्या पर भारत विकास परिषद सुभाष के सदस्यों ने राणा प्रताप नगर स्थित शिव मंदिर के कुए जिसे परिषद ने कुछ वर्षों पूर्व रिचार्ज सिस्टम से जोड़ा था उसका जल आरती बोलकर तथा स्वास्तिक लगाकर विधिवत पूजन किया । साथ ही मां जी के सराय के बाहर लगे जल मंदिर का भी पूजन किया। परिषद के सदस्यों ने जल के नारे भी लगाए और सबसे जल बचाने की अपील करी। कार्यक्रम में जल मित्र डॉक्टर पी सी जैन, अध्यक्ष ऋषभ जैन,भजन लाल गोयल,शोभा लाल दशोरा ,किरण दशोरा,रेखा धाकड़ भूपेश खमेसरा, डॉ मंजू जैन, सीमा खमेसरा, मंथन आदि सदस्यों उपस्थित थे।