उदयपुर। मानव कमल- कैलाश सेवा संस्थान के अध्यक्ष पद्मश्री कैलाश 'मानव' के निर्देश पर रविवार को गिर्वा तहसील के सुरफलाया ग्राम के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में सेवा शिविर लगाया गया । संस्थान कोषाध्यक्ष कमला देवी अग्रवाल ने बताया कि शिविर में 150 से अधिक स्त्री,पुरुषों व बच्चों ने भाग लिया। इसमें 150 भोजन के पैकेट, 150 पैकेट बिस्कुट, 50 साड़ियां, 150 बेडशीट व 50 स्कूल बैग वितरित किए गए । शिविर संयोजक कुलदीप सिंह शेखावत ने बताया कि शिविर में वार्ड पंच प्रकाश चंद्र, शिक्षक भेरूलाल व ग्राम वासियों द्वारा कमला देवी का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में राजकुमार मेनारिया, महेंद्र जाट, नाहर सिंह, शीतल अग्रवाल, मोहन रेबारी, शांताबाई, भेरूलाल मीणा, दिनेश भोई, तनसुख पटेल, शंकर लाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।