GMCH STORIES

नववर्ष शोभायात्रा में शहर के कोने-कोने से कलश के साथ शामिल होंगी मातृशक्ति 

( Read 1064 Times)

22 Mar 25
Share |
Print This Page
नववर्ष शोभायात्रा में शहर के कोने-कोने से कलश के साथ शामिल होंगी मातृशक्ति 

उदयपुर। भारतीय नववर्ष के उपलक्ष्य में भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति के तत्वावधान में 30 मार्च को होने वाली शोभायात्रा में उदयपुर शहर के हर कोने से मातृशक्ति कलश के साथ शामिल होंगी। महिलाएं केसरिया और पीले परिधान में सुसज्जित होकर नगर में परंपरागत मंगल गीत गाते हुए चलेंगी। 

भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति के संयोजक डॉ. परमवीर सिंह दुलावत ने बताया कि शोभायात्रा दोपहर 3 बजे गांधी मैदान से प्रारंभ होकर नगर निगम प्रांगण तक जाएगी। इसमें सबसे आगे गाजे-बाजों के साथ महिलाएं मंगल कलश सिर पर धारण करके चलेंगी। 

कलश यात्रा संयोजिका कविता जोशी ने बताया कि उदयपुर शहर व समीपवर्ती क्षेत्र को 11 खण्डों में बांटा गया है और इन सभी खण्डों में सहयोगी समितियां बनाई गई हैं। इन सभी 11 क्षेत्रों में अलग-अलग मातृशक्ति की टोलियां मंदिरों में दशा माता की कथा श्रवण कर रही महिलाओं सहित महिला संगठनों, सामाजिक संगठनों से कलश यात्रा में शामिल होने का आग्रह कर रही हैं। विभिन्न स्थानों से महिलाओं को बसों की सहायता से शोभायात्रा स्थल तक लाया जाएगा। कलश यात्रा के पश्चात टाउन हॉल में भजन संध्या एवं भोजन प्रसादी का आयोजन भी रहेगा। 

इधर, शहर में शोभायात्रा को भव्य बनाने को लेकर जगह-जगह समाज-संगठनों की बैठकों का दौर जारी है। वाहन रैली, प्रतिभा प्रकटीकरण कार्यक्रम के लिए विभिन्न तैयारियां चल रही हैं। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like