GMCH STORIES

रेडक्रॉस सोसायटी के कार्यकारणी के बैठक आयोजित

( Read 770 Times)

19 Mar 25
Share |
Print This Page
रेडक्रॉस सोसायटी के कार्यकारणी के बैठक आयोजित

उदयपुर। रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा उदयपुर के कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को जिला कलेक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में एडीएम सिटी वार सिंह भी उपस्थित थे। कलक्टर ने जनहित एवं मानव सेवा के कार्यों को प्राथमिकता से करने की बात कही। जिला कलेक्टर ने आगामी गतिविधियों के संबंध में चर्चा करते हुए प्रशासान, उद्यमियों एवं शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े सेवाभावी व्यक्तियों व भामाशाहों को जोड़ते हुए जरूरतमंदों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराते हुए उनका भला करने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि सेवाभावी भामाशाहों के सहयोग से सार्वजनिक चिकित्सालय में चिकित्सा उपकरणों एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान दें। उन्होंने अगले वित्तीय वर्ष हेतु तथा अगले तीन माह की गतिविधियों का कैलेंडर तैयार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर मेहता ने विद्यालयी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को प्राथमिक चिकित्सा हेतु जागरूक करने पर भी जोर दिया। उन्होंने भारत सरकार के प्रोजेक्ट निशय मित्र योजना पर चर्चा करते हुए इस हेतु सीएमएचओ के साथ बैठक आयोजित करने, जिला परिवहन अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी एवं पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के साथ बैठक आयोजित कर आगे की रूप रेखा बनाने को कहा।
शाखा चेयरमैन डॉ. गजेंद्र भंसाली ,मानद सचिव सुनील गांग, रणवीर सिंह मेहता, उपाध्यक्ष नक्षत्र तलेसरा ने अतिथियों का स्वागत किया। सचिव गांग ने वर्तमान कार्यकाल के 2 वर्ष 6 माह की रिपोर्ट प्रस्तुत की एवं अध्यक्ष डॉ.गजेंद्र भंसाली ने शाखा द्वारा लिए गए नवीन परिसर सिटी सेंटर की जानकारी साझा की। उन्होंने नवीन स्थान पर चार मंजिला भवन निर्माण के साथ ब्लड बैंक, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, डायग्नोस्टिक सेंटर आदि व्यवस्थाओं के लिए चार मंजिला भवन निर्माण की भावना रखी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like