GMCH STORIES

विज्ञान समिति सदस्यो ने जीवन साथी संग तिलक होली मनाई

( Read 513 Times)

14 Mar 25
Share |
Print This Page
विज्ञान समिति सदस्यो ने जीवन साथी संग तिलक होली मनाई

उदयपुर | विज्ञान समिति सदस्यो ने जीवन साथी संग तिलक होली बड़े हर्षोल्लास से मनाई | सभी ने परस्पर ग़ुलाल का तिलक लगा शुभकामनायें दी | उत्सव अनुरूप प्रस्तुतियों की शुरुआत डॉ विमल शर्मा के स्वरचित होली गीत से-  हुईं, श्रीमती स्नेह लता लोढ़ा - होलिया में उड़े रे ग़ुलाल, इंद्रदेव पियूष - भाया फागुन रा गुण गाओ रे होली खेला प्यार सु में सभी ने सुर से सुर मिला कर साथ दिया | डॉ महिप भटनागर, डॉ के पी तलेसरा, आर के खोखावत, डॉ आर के गर्ग, वर्धमान मेहता आदि ने हास्य कविता व चुटकुले सुनाये, कराओके गानों में श्रीमती शिवा तलेसरा -  कभी तन्हाईओं मैं, विमल शर्मा - कहीं दूर जब दिन ढल जाये, आर के नेभनानी - चलते चलते मेरे ये गीत सुना कर समां बांध दिया |
कुल प्रमुख डॉ के एल कोठारी व डॉ महिप भटनागर ने समिति की ओर से सभी को बधाई शुभकामनायें प्रेषित की


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like