GMCH STORIES

एक दिवसीय बैंकर्स आमुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न

( Read 685 Times)

06 Mar 25
Share |
Print This Page

एक दिवसीय बैंकर्स आमुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अंतर्गत राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् के अधीन जिला परियोजना प्रबन्धन इकाई राजीविका द्वारा जिला कलक्टर नमित मेहता व जिला परिषद सीईओ श्रीमती रिया डाबी के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय एक दिवसीय बैंकर्स आमुखीकरण कार्यशाला आरटीडीसी कजरी में आयोजित हुई। राजीविका के जिला परियोजना प्रबन्धक ख्याली लाल खटीक ने बताया कि परियोजना के उद्देश्य व गतिविधियों के कार्यो को जिले में ज्यादा से ज्यादा समूहों को बैंक ऋण उपलब्ध करवाकर व्यवसायिक कार्य किया जाए। जिससे महिलाओं की आजीविका में वृद्धि हो सके। अग्रणी जिला बैंक प्रबन्धक राजेश जैन ने कहा कि समस्त बैंक मिलकर समूहों को ऋण उपलब्ध कराए जिससे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की आजीविका में वृद्धि हो सके। जिला प्रबन्धक शुभम सोनी ने विŸाय समावेशन की सम्पूर्ण जानकारी प्रस्तुत की। जिला प्रबन्धक अशोक कुमार सेन ने स्वयं सहायता समूहों द्वारा संचालित गतिविधियों के बारे में चर्चा की। बैंकों द्वारा आश्वासन दिया गया कि हमारी शाखाओं द्वारा ज्यादा से ज्यादा समूहों को ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
कार्यशाला के दौरान उत्कर्ष कार्य करने वाले स्टाफ व बैंक शाखा प्रबन्धकों को सम्मानित किया गया तथा बैंक से सम्बन्धित कार्य पर चर्चा की गई जिससे ज्यादा से ज्यादा ऋण का वितरण किया जा सकें। कार्यशाला में पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक शरद अरोड़ा सलूम्बर एलडीएम प्रवीण सिंह भाटी, नाबार्ड से डीडीएम नीरज यादव, सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) श्यामलाल सालवी ने विभागीय योजनाआें की जानकारी देते हुए राजीविका स्वयं सहायता समूहों को आपसी समन्वय एवं सहयोग से लाभान्वित करने पर जोर दिया। इस अवसर पर समस्त बैंक के शाखा प्रबन्धक एवं राजीविका जिला स्तर से समस्त जिला प्रबन्धक तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी समस्त बीपीएम, एमआईएस व अन्य स्टॉफ उपस्थित रहें। कार्यशाला में लगभग 90 प्रतिभागियों ने भाग लिया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like