उदयपुर। जैन संगिनी सोश्यल फोरम की ओर से मातृशक्ति सम्मान समारोह हौंसलों की उड़ान-2 व संास्कृतिक कार्यक्रम आगामी 8 मार्च को आयोजित किया जायेगा।
संगिनी कन्वीनर मधु खमेसरा ने बताया कि इस मौके पर उन 8 माताओं को सम्मानित किया जायेगा जिन्होंनें अपनी बेटियों को शिक्षा के अलावा विभिन्न ख्ेालों व प्रतियोगिताओं में नेशनल लेवल पर पंहुचा कर उदयपुर का नाम रोशन किया।
संगिनी समन्वयक शंकतुला पोरवाल ने बताया कि लगभग 400 संगिनी बहिनें इसमें भाग लेगी। कोर्डिनेटर कौशल्या जैन ने बताया कि जेएसजी मेवाड़ रिज़न के चेयरमैन अनिल नाहर, इलेक्ट चेयरमैन अरूण माण्डोत,सचिव महेश पोरवाल,श्ंाभूदेवी चपलोत,सोनाली मारू,अनुश्री लुणावत बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे।