उदयपुर। हिरणमगरी से. 14 स्थित किड्ज़ी जीवन तारा सेक्टर-14 का वार्षिकोत्सव अराज लेकसिटी मॉल में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि समाजसेवी मुकेश वाधवानी और राहुल द्वारा दीप प्रज्वलन से की गई। मुख्य अतिथियों ने अपने प्रेरणादायक भाषण से बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस रंगारंग कार्यक्रम में प्लेग्रुप, नर्सरी, जूनियर केजी और सीनियर केजी के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने जंगल थीम, रेट्रो थीम, राजस्थानी थीम, बॉलीवुड थीम जैसी विविध प्रस्तुतियों पर मनमोहक नृत्य किए, जिन पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं।
बच्चों की मासूम अदाओं और आत्मविश्वास से भरी प्रस्तुतियों ने पूरे माहौल को जीवंत कर दिया। कार्यक्रम में अभिभावकों ने भी पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और अपने बच्चों की प्रतिभा को देखकर गर्व महसूस किया।