GMCH STORIES

कवि सम्मेलन में सजी सुरों की अनोखी महफिल

( Read 534 Times)

24 Feb 25
Share |
Print This Page

कवि सम्मेलन में सजी सुरों की अनोखी महफिल

(mohsina bano)

उदयपुर : लोकजन सेवा संस्थान द्वारा आयोजित महाराणा भूपाल सिंह जयंती समारोह के तहत श्रृंखला के दूसरे दिन श्रमजीवी महाविद्यालय के सोमानी सभागार में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ कवि पुरुषोत्तम पल्लव, भवानी शंकर गौड़, शायर इकबाल सागर, डॉ. मधु अग्रवाल, डॉ. हिम्मत सिंह उज्जवल सहित अन्य कवियों ने अपनी प्रभावशाली रचनाओं से श्रोताओं का दिल जीत लिया।

डॉ. विमल शर्मा की सरस्वती वंदना से आरंभ हुए इस काव्य संध्या में भवानी शंकर गौड़, पुरुषोत्तम पल्लव और इकबाल सागर ने महाराणा भूपाल सिंह से जुड़े अपने अनुभवों को शब्दों में पिरोकर समकालीन परिदृश्य की सुंदर झलक प्रस्तुत की। वहीं, डॉ. मधु अग्रवाल ने मेवाड़ की वीरांगनाओं का सजीव चित्रण किया और डॉ. हिम्मत सिंह उज्जवल की राजस्थानी कविता को विशेष सराहना मिली।

गुलजार अहमद, मोहम्मद फरुख, ओमान और डॉ. अनिल शर्मा जैसे उभरते रचनाकारों की प्रस्तुति को भी खूब सराहा गया।

इस अवसर पर डॉ. हिम्मत सिंह उज्जवल को राजस्थानी भाषा एवं लेखन के प्रचार-प्रसार हेतु 30 वर्षों के संघर्ष के लिए "उदय सिंह सम्मान" से सम्मानित किया गया। उन्हें प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।

संस्थान के अध्यक्ष प्रो. विमल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कुलपति प्रो. उमाशंकर शर्मा ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि ब्रिगेडियर डॉ. सवाई सिंह जेतावत एवं प्रो. मिश्रीलाल मांडोत रहे। डॉ. जय राज आचार्य ने संस्थान का परिचय एवं आलेख प्रस्तुत किया, जबकि संचालन महासचिव जय किशन चौबे ने किया और दिलीप रावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम की सफलता में मनोहर मुंदड़ा, डॉ. जे.के. ओझा, डॉ. रमाकांत, डॉ. राजेंद्र नाथ पुरोहित, सुनील त्रिपाठी, राजमल चौधरी, इंद्र सिंह राणावत, उर्मिला त्रिपाठी, सपना वर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like