उदयपुर। तबला जादूगर पं. चतुरलाल मेमोरियल सोसायटी एवं हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के सहयोग से 23 फरवरी रविवार को संाय 7 बजे शिल्पग्राम में रजत जयन्ती स्मृतियंा-2025 कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
श्रुति चतुरलाल ने बताया कि स्मृतियां में तबला जादूगर पंडित चतुर लाल मेमोरियल सोसाइटी और हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने तबला जादूगर पंडित चतुर लाल को 25 वें संस्करण का आयोजन करके संगीतमय श्रद्धांजलि अर्पित कर रही है।
इस वर्ष इकोज़ ऑफ कॉन्टिनेंट्स जापानी सितारवादक तादाओ इशिहामा और भारतीय तालवादक प्रांशु चतुरलाल के बीच एक अद्वितीय तालमेल देखनें को मिलेगा। जो तबले की गतिशील लय के साथ सितार की शांत जटिलताओं का मिश्रण है। उनके साथ वसुन्धरा रतूड़ी की दिल को छू लेने वाली आवाज़ संगीत यात्रा में गहराई और भावना को जोड़ेगी। शाम को जिंक प्रतिभा टैलेंट हंट की विजेता जयपुर की नीलाक्षी शर्मा भी शामिल होंगी। इस अवसर पर भारत के दो सबसे प्रतिष्ठित कलाकार पद्मश्री पुरस्कार विजेता भजन सम्राट अनुप जलोटा और बांसुरी वादक पंडित रोनू मजूमदार की अविस्मरणीय जुगलबन्दी संगीतमयी रात को मंत्रमुग्ध कर देगी।
स्मृतियंा-2025 कार्यक्रम में इस बार ख्यातनाम गायक अनूप जलोटा व रोनू मजूमदार की जहंा जुगबन्दी देखनंे को मिलेगी, वहीं तबले पर संगत पं. चतुरलाल के पोते तबला उस्ताद प्रांशल चतुुरलाल करेंगे। जिनकी तबले की थाप गूंज महाद्वीपों में गूंजती है। इस अवसर पर सितार पर जापान के तडाओ इशिहामा भी इस कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम की शुरूआत वसुंधरा रातुरी के वॉकल गायन से होगी। कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क लेकिन पास से होगा।