उदयपुर। “थर्ड स्पेस में विज्ञान, कला और वाणिज्य का संगम एक स्थान पर संभव हुआ है। इसकी स्थापना का उद्देश्य आमजन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करना एवं जीवनभर सीखते रहने की जिज्ञासा उत्पन्न करना है।“
उपरोक्त जानकारी श्री संजय सिंघल ने दी।
मानद महासचिव डाॅ. पवन तलेसरा ने बतासा कि उदयपुर चेम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के “आओ फैक्ट्री देखें“ अभियान के तहत सदस्यों ने थर्ड स्पेस का भ्रमण किया।
यूसीसीआई की मेम्बरशिप एन्गेजमेन्ट सब कमेटी की चेयरपर्सन श्री हसीना चक्कीवाला के निर्देशन में इस विजिट का आयोजन किया गया।
विजिट के दौरान थर्ड स्पेस के प्रतिनिधि श्री राहुल ने बताया कि घर एवं कार्यस्थल के अलावा अपना समय रचनात्मक गतिविधियों में व्यतीत करने का अवसर थर्ड स्पेस की विजिट से प्राप्त होता है।
विजिट के दौरान सदस्यों ने थर्ड स्पेस में जुगाड, सिनेमा, झूले, राॅक क्लाइबिंग, टपरी, लाईब्रेरी, विज्ञान लोक आदि से सम्बन्धित विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन किया।
थर्ड स्पेस के स्टाफ द्वारा सदस्यों को भवन के अनूठे आर्किटैक्चर के बारे में जानकारी दी गई।
विजिट में लगभग 60 सदस्यों ने भाग लिया।
अन्त में श्रीमति हसीना चक्कीवाला ने सभी को आभार ज्ञापित किया।