उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के पूर्व छात्र अंशुल शर्मा (2019 बैच) ने एक बार फिर माता- पिता,विद्यालय और क्षेत्र का नाम विदेशी धरती पर रोशन किया है। अंशुल शर्मा विद्यालय की ही अध्यापिका श्रीमती ऋतु शर्मा के सुपुत्र हैं। अंशुल ने पोलैंड की वारसॉ यूनिवर्सिटी के चार वर्षीय
मैकेनिकल इंजीनियरिंग परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए यूनिवर्सिटी के टॉप-7 में स्थान हासिल किया। अंशुल के इस शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय के प्रो. वाइस चेयरमैन गोविंद अग्रवाल, प्राचार्य संजय नरवरिया, उपप्राचार्य राजेश धाबाई ने बधाई दी और छात्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।