उदयपुर। वित्त मंत्री सुश्री दिया कुमारी ने बुधवार को विधानसभा में राज्य बजट प्रस्तुत किया। इस दौरान युवा, किसान, नौकरीपेशा, महिलाओं सहित हर वर्ग के लिए घोषणाएं की गई। उदयपुर जिले को भी राज्य बजट में ढेरों सौगातें मिली। बजट को लेकर सभी ने हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार प्रकट किया।
बजट में उदयपुर जिले के लिए सौगातें-
ऽ उदयपुर के ऋषभदेव सहित दक्षिणी राजस्थान के महत्पवूर्ण धार्मिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक केंद्रों को शामिल करते हुए 100 करोड़ की लागत से ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट विकसित किया जएगा।
ऽ उदयपुर शहर में जलपूर्ति के सर्विस लेवल, सप्लाई अंतराल व प्रेशर में सुधार संबंधी कार्य होंगे
ऽ उदयपुर में इंस्टीट्यूट ऑफ माइंस की स्थापना की जाएगी
ऽ भारोड़ी से पलानाकलां वाया छोटी खेड़ी मोटी खेड़ी होते हुए भानसोल एनएच तक सड़क (8 किमी.) (मावली)- उदयपुर- 16 करोड़ रूपये
ऽ मेजर डिस्ट्रीक्ट रोड सुदृढ़ीकरण के तहत कोटड़ा क्षेत्र में (11 किमी.) सड़क का सुदृढ़ीकरण
ऽ - 70 करोड़ रूपये की लागत से भीण्डर से पाणुन्दफिला, भमरासिया से कुराबड़ एमडीआर सड़क का पुनर्निमाण व चौड़ाईकरण (35 किमी.) (वल्लभनगर)
ऽ उदयपुर में बलिचा तिराहे पर फोरलेन फ्लाईओवर का निर्माण कार्य- 50 करोड़ रूपये
ऽ रामगिरी पहाड़ी बड़गांव, उदयपुर को ऑक्सीजन हब बनाते हुए पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए डीपीआर- 15 करोड़ रूपये
ऽ पानेरियों की मादड़ी आवासीय योजना, उदयपुर में 200 फ्लैट्स की योजना - 20 करोड़ रूपये
ऽ कोटड़ा, झाडोल में रोडवेज बस स्टैण्ड संबंधित कार्य
ऽ सीवर लाइनों के अंदर सीसीटीवी के द्वारा कंडीशन एसेसमेंट करवाकर क्षतिग्रस्त भाग को बिना सड़क की खुदाई करे ट्रेंचलेस मैथ्ड से बदलने का कार्य किया जाएगा
ऽ नवरत्न कॉलोनी, उदयपुर में सीवरेज लाइन व कनेक्शन का कार्य
ऽ उदयपुर शहर व आसपास के कस्बों में पर्यटन, हैरिटेज, कमांड कंट्रोल सेंटर व बाढ़ प्रबंधन संबंधी कार्य
ऽ नाइट टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन
ऽ उदयपुर में ट्रेवल मार्ट्स का आयोजन
ऽ उदयपुर के धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार व विकास कार्य- 57 करोड़
ऽ उदयपुर में हॉप ऑन, हॉप ऑफ बस सेवा
ऽ कानोड़ में राजकीय महाविद्यालय
ऽ उदयपुर में वैदिक गुरूकुल एवं वैदिक पर्यटन केन्द्रों की स्थापना
ऽ उदयपुर संभाग में पैरा स्पोर्ट्स के लिए स्पेशल स्पोर्ट्स कॉम्प्लैक्स
ऽ उदयपुर संभाग में स्पोर्ट्स स्कूल/कॉम्प्लैक्स संबंधी कार्य
ऽ उदयपुर में लेक्रोज एकेडमी की स्थापना
ऽ गोगून्दा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत
ऽ गोगून्दा में ट्रॉमा सेंटर बनेगा
ऽ उदयपुर मेडिकल कॉलेज में 120 बैड क्षमता के स्पाइनल इंजरी सेंटर की क्षमता वृद्धि
ऽ उदयपुर में खुला बंदी शिविर (पेट्रोल पम्प)
ऽ माही, जाखम, मंडूर नदी पर एनिकट निर्माण/मरम्मत कार्य
ऽ खरताना बांध (मावली) नहरों का निर्माण व मरम्मत कार्य
ऽ उदयपुर में नवीन दुग्ध संयंत्र बनेगा
ऽ उदयपुर में नवीन बाइपास प्रोटीन पशु आहार संयंत्र स्थापित होगा
ऽ अमरख महादेव-उदयपुर क्षेत्र में लेपर्ड कंजर्वेशन रिजर्व बनेगा