उदयपुर। ख्यातनाम साहित्यकार आशा पाण्डेय ओझा ‘आशा‘ की तीन बाल साहित्या कृतियां ‘खेल-खेल में सीखें‘, ‘चलो चले हम गांव‘ व ‘चिड़िया आती आंगन में‘ का विमोचन शुक्रवार 21 फरवरी को अपराह्न 3 बजे राजस्थान साहित्य अकादमी के पुस्तकालय भवन में होगा। राजस्थान साहित्य अकादमी व अखिल भारतीय साहित्य परिषद उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ बाल साहित्यकार व बाल वाटिका पत्रिका भीलवाड़ा के संपादक डॉ. भेरूलाल गर्ग करेंगे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त व राजस्थान साहित्य अकादमी की प्रशासक प्रज्ञा केवलरमानी होंगी। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. देव कोठारी, बच्चों का देश पत्रिका राजसमंद के प्रधान संपादक संचय जैन व डूंगरपुर के वरिष्ठ साहित्यकार दिनेश पांचाल होंगे।
विमोचन पश्चात तीनों पुस्तकों पर परिचर्चा कार्यक्रम जिसमें विभिन्न शिक्षाविद् व साहित्यकार समीक्षा करेंगे। इसके तहत पुस्तक ‘खेल-खेल में सीखें‘, पर समीक्षा डॉ. कुंजन आचार्य, तरूण दाधीच व डॉ. चंद्रकांता बंसल करेंगे। वहीं पुस्तक ‘चलो चले हम गांव‘ की समीक्षा श्रीमती स्वाति शंकुत, डॉ. कामिनी व्यास रावल व श्रीमती शकुंतला पालीवाल और पुस्तक ‘चिड़िया आती आंगन में‘ पर समीक्षा डॉ. कृष्ण बिहारी पाठक, शिवदान सिंह जोलावाल व श्रीमती सुनीता निमिष करेंगे। गीत प्रस्तोता डॉ. प्रियंका भट्ट व डॉ. उपवन पंड्या होंगे। संचालन विजय मारू व कपिल पालीवाल करेंगे।