pankaj kumar sharma
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने राजस्थान बजट 2025 पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार ने आंकड़ों के माध्यम से युवाओं को भ्रमित करने का प्रयास किया है। समग्र रूप से, यह बजट सरकार की नीतियों, प्राथमिकताओं और कार्यान्वयन में गंभीर कमियों को दर्शाता है, जो जनता के हितों की अनदेखी करता प्रतीत होता है। यह बजट दर्शाता है कि सरकार ने चुनावी वादों को पूरा करने में नाकामी दिखाई है और गरीबों, किसानों, युवाओं और वंचित वर्गों के हितों की अनदेखी की है।
उदयपुर राजस्थान के पर्यटन उद्योग का प्रमुख केंद्र है और इसके विकास से पूरे राज्य की अर्थव्यवस्था को लाभ हो सकता है। हालांकि, इस बजट में पर्यटन को बढ़ावा देने, झीलों के संरक्षण, सड़कों और बुनियादी ढांचे के विकास, और स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के लिए कोई विशेष आवंटन नहीं किया गया है।