उदयपुर। भारत के प्रसिद्ध धर्म प्रचारक रामलीला मंडल काशी के 25 कलाकारों एवं खिरोदिया जैन परिवार सवीना मुख्य चौराहा पर 11 दिवसीय भव्य रामलीला के दसवें दिन आज लक्ष्मण शक्ति का विशाल मंचन किया गया मेघनाथ और लक्ष्मण का घमासान युद्ध ने रामायाण काल को जीवंत कर दिया।
आयोजक दिलीप जैन ने बताया कि प्रभु श्री राम द्वारा लंका पर चढ़ाई की जाती है जहां मेघनाथ और लक्ष्मण का युद्ध होता है जिसमें मेघनाथ लक्ष्मण को घातक अस्त्रों का प्रयोग करता है लक्ष्मण मूर्छित हो जाते हैं। तब वैद्य आता है और बताता है कि भगवान लक्ष्मण संजीवनी बूटी सुबह होने से पहले आ जाएगी तो यह जीवित हो जाएंगे। तब हनुमान महाराज जाते हैं सजीवन बूटी लेकर आते और लक्ष्मण जीवित हो जाते हैं। ऐसा सुंदर प्रसंग काशी के कलाकारों द्वारा किया गया जिससे दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये और श्री राम के जयकारों से गूंजने लगा।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उद्योगपति अखिल दुबे, मिर्जापुर से नीराम भाई मौजूद थे।