उदयपुर। ओकीनावा जापान में 20 से 23 फरवरी तक आयोजित होने वाली लेक्रोज यूथ एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम मंगलवार को रवाना हुई। इस टीम में राजस्थान से चयनित तीनों खिलाडिय़ों के टीशर्ट का विमोचन टीम प्रमोटर राजस्थान स्टेट माइन्स एंड मिनिरल्स लिमिटेड के निदेशक भगवती प्रसाद कलाल ने किया। श्री कलाल ने भारतीय टीम में चयनित मोहनलाल गमेती, खुमाराम गमेती व प्रणय त्रिपाठी को टीशर्ट सौंपकर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जनरल मैनेजर राजेंद्र राव, सेंट्रल मार्केटिंग हेड हनुमत सिंह, डिप्टी जनरल मैनेजर बी एस पत्राबत, अधिकारीगण प्रशिक्षक नीरज बत्रा आदि उपस्थित थे।