उदयपुर। बजट घोषणा वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत अन्न भण्डारण योजना में गोदाम निर्माण के समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु गठित जिला स्तरीय पर्यवेक्षण एवं समन्वय समिति की बैठक मंगलवार को सहकारी समितियां खण्ड उदयपुर की अतिरिक्त रजिस्ट्रार श्रीमती गुंजन चौबे की अध्यक्षता में हुई। कमेटी अध्यक्ष श्रीमती चौबे ने विश्व की सबसे बडी अन्न भण्डारण योजना के अन्तर्गत बनने वाले 500 एमटी के गोदाम का निर्माण विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप करने के निर्देश दिए। उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अन्तर्गत केन्द्रीय सहकारी बैक के प्रतापनगर स्थित प्रधान कार्यालय भवन पर सहकारिता का ध्वज फहराया। इस अवसर पर‘सहकार से समृद्धि‘ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में विभागीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा की गई।
बैठक में सहकारी समितियां के क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी आशुतोष भट्ट, केन्द्रीय सहकारी बैंक उदयपुर के प्रबन्ध निदेशक अनिमेष पुरोहित, नाबार्ड जिला विकास प्रबन्धक उदयपुर नीरज यादव, सहकारी समितियां के उप रजिस्ट्रार लोकेश जोशी, बैक की अधिशाषी अधिकारी डॉ. मेहजबीन बानो सहित राजकुमार खाण्डिया, डॉ. प्रमोद कुमार, सहकारी समितियां के विशेष लेखा परीक्षक कौटिल्य भट्ट, श्रीमती अनिता शर्मा, विकास कुमार, के.एल.जैन, श्रीमती आरती आरा, के.एल.शर्मा, गणपत सोनी एवं मुकेश मोड आदि् उपस्थित रहे।