उदयपुर। नीरजा मोदी के प्रांगण में 15 व 16 फरवरी को भारतीय संस्कृति की झलक कार्निवल के रूप में दिखेगी। प्रतिवर्ष की भाति इस वर्ष भी स्कूल में भारतीय संस्कृति पर आधारित थीम पर दो दिवसीय कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है।
स्कूल के चेयरमैन डॉ.महेन्द्र सोजतिया ने बताया कि स्कूल परिसर में छाई कार्निवल की धूम का प्रत्यक्ष रूप देखकर कर ऐसा लग रहा है कि सम्पूर्ण भारत की झलक आगामी दिवस में नीरजा मोदी में प्रस्तुत होने वाली है। कार्यक्रम का समय प्रातः 10 बजे से सायं पाँच बजे तक रहेगा। भारतीय त्योहारों की अद्भुत छवि साथ ही भारतीय व्यंजन, परिधानों ,सजावटी सामान, पुस्तकों की स्टॉल है। सभी स्टॉल से शॉपिंग का मजा ले सकते हैं। मूवि थिएटर, साइंस से संबंधित, पंच तंत्र की कहानियाँ ,गुरुकुल शिक्षा प्रणाली, एग्रीकल्चर,सिविलाइजेशन पुरानी सभ्यताएं, जल ,थल , नभ सेना,आर्किटेक्चर रेलवे ,संगीत व नृत्य कला सभी को बहुत सुंदर तरीके से दर्शाया जा रहा है ।
बच्चों के लिए विशेष छोटे चिड़ियाँ घर का आयोजन है जिसमे सभी छोटे - छोटे जानवर जिनके प्रति बच्चों की संवेदनशीलता बनी रहे। केमल राइडिंग ,झूले आदि जिनका बच्चे भरपूर मजा ले सकेंगे ।
स्कूल की निदेशक डॉ. साक्षी सोजतिया ने बताया कि सम्पूर्ण संस्कृति से संबंधित भारतीय संगीत , लोकनृत्य, पोएट राइटर ,प्राचीन भारतीय गुरुकुल इंडियन साइंटिस्ट,भारतीय रेलवे ,म्यूजिक, आर्मी नेवी एयर फोर्स आदि बूथों पर विद्यालय परिवार मेहनत लगन से लगा हुआ है। स्कूल परिसर में कोई अपने बूथ का नाम दे रहा है तो कोई सजावट में लगकर अपने कार्य में तल्लीन है। कार्निवल का उत्साह चरम पर है। विभिन्न खेलों के आयोजन की तैयारी में लगे है। जिससे बच्चों का उत्साह बना रहें।
डॉ. सोजतिया ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे शहर के लिए है और सभी अभिभावक व बच्चे कार्यक्रम का आनंद उठा सकते है । विभिन्न स्टॉल से शॉपिंग करके कार्निवाल का आनंद ले कार्निवल में इस वर्ष इण्डियन कल्चर थीम होने से चारों ओर भारतीय व्यंजनों व परिधानों से परिसर सरोबार है। विद्यालय अपने आप में एक छोटा सुन्दर सा भारत लग रहा है ।
निदेशिका साक्षी सोजतिया ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य भारत की उस संस्कृति की ओर इंगित करना है। जो समकालीन से इतिहास से चली आई और वर्तनमान में जिस शिखर पर हम है। कार्निवल में आप सभी का आना व भारतीय संस्कृति की छवि निहारना हमारे लिए सराहनीय रहेगा।