GMCH STORIES

यूसीसीआई का 60वां स्थापना दिवस समारोह आज

( Read 550 Times)

11 Feb 25
Share |
Print This Page

उदयपुर। बुधवार, दिनांक 12 फरवरी 2025 को प्रातः 10.00 बजे यूसीसीआई भवन के पी.पी. सिंघल आॅडिटोरियम में उदयपुर चेम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के साठवें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है। डीसीएम श्रीराम लिमिटेड के चेयरमैन एवं वरिष्ठ प्रबन्ध निदेशक श्री अजय एस. श्रीराम मुख्य अतिथि हैं ।  
अध्यक्ष श्री एम.एल. लूणावत ने जानकारी दी कि मुख्य समारोह यूसीसीआई भवन के पीपी सिंघल आॅडिटोरियम में आयोजित होगा। मुख्य आकर्षण “यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड समारोह 2025” रहेगा जिसका संचालन यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड स्टैण्डिग कमेटी के चेयरमैन श्री मनीष गोधा करेंगे। 
अध्यक्ष श्री एम.एल. लूणावत ने बताया कि स्वतन्त्र आॅडिटर द्वारा एक्सीलेन्स अवार्ड हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की आॅडिट के उपरान्त प्राप्त समस्त प्रविष्टियों में से शाॅर्ट लिस्ट अवार्डियों सूची तैयार की गई। यूसीसीआई सदस्यों की अलग-अलग टीमों द्वारा शाॅर्ट लिस्ट अवार्डियों के कार्यस्थल का दौरा करके आवेदन फार्म में दी गई जानकारी एवं वस्तुस्थिति पर रिपार्ट तैयार की गई। इसके पश्चात 6 सदस्यीय जूरी पेनल के सदस्य जिनमें राजस्थान सरकार के पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री शैलेन्द्र अग्रवाल, आईआईएम के निदेशक प्रो. अशोक बनर्जी, स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया के पूर्व प्रबन्ध निदेशक श्री श्रीराम बाला सुब्रमण्यम, बीजीजेसी कन्सल्टिंग के फाउण्डर श्री सलिल भण्डारी, आदित्य बिरला ग्रुप के सीनियर वाईस प्रेसिडेन्ट श्री प्रितेन बांगरीवाला एवं सेवा मन्दिर के सीईओ श्री रौनक शाह द्वारा उपरोक्त अवार्डो हेतु मैट्रिक्स आधारित प्रणाली से आंकलन कर उनमें से श्रेष्ठ उपक्रम का अवार्ड हेतु चयन किया गया है। यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड हेतु चयनित विजेता अवार्डियों के नाम की घोषणा अवार्ड्स समारोह के दौरान मंच पर की जायेगी। 
मानद महासचिव डाॅ. पवन तलेसरा  ने बताया कि श्रेष्ठ उपलब्धियों के लिये चयनित कम्पनियों के संचालकों को यूसीसीआई के एक्सीलेन्स अवार्ड समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथियों द्वारा अवार्ड ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like