GMCH STORIES

जनजाति प्रतिभा सम्मान एवं शिक्षक गौरव समारोह आयोजित

( Read 591 Times)

10 Feb 25
Share |
Print This Page

जनजाति प्रतिभा सम्मान एवं शिक्षक गौरव समारोह आयोजित

(mohsina bano)

उदयपुर, 09 फरवरी। स्वामी विवेकानंद सभागार, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय परिसर में "11वाँ अंचल स्तरीय जनजाति प्रतिभा सम्मान एवं सर्व समाज शिक्षक गौरव समारोह" आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद डॉ. मन्नालाल रावत एवं पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा की अध्यक्षता रही।

संस्थान अध्यक्ष प्रभुलाल डेंडोर ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की निरंतरता बनाए रखने का आह्वान किया। उपाध्यक्ष सी. बी. मीणा ने गोंडबाना की रानी दुर्गावती का जीवन परिचय प्रस्तुत किया, जबकि महासचिव डॉ. शंकर बामनिया ने संस्थान द्वारा संचालित गतिविधियों एवं भावी भवन निर्माण की रूपरेखा साझा की।

प्रतिभा राष्ट्र और समाज की धरोहर – डॉ. रावत

मुख्य अतिथि सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने कहा कि प्रतिभा राष्ट्र और समाज की धरोहर है, जिसे संवारना समाज की जिम्मेदारी है। उन्होंने जनजाति समाज से अपने इतिहास, गौरव और अस्मिता से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की अपील की।

राजनीति से परे है यह आयोजन – रघुवीर मीणा

अध्यक्षीय संबोधन में पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा ने कहा कि यह सम्मान समारोह किसी भी राजनीतिक विचारधारा से ऊपर उठकर आयोजित किया जाता है। उन्होंने समाजजन से इसमें अधिकाधिक भागीदारी की अपील की।

581 प्रतिभाओं एवं 60 शिक्षकों का सम्मान

समारोह में उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, सिरोही, सलुंबर एवं चित्तौड़गढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों से आई 581 जनजाति प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। साथ ही, 60 शिक्षकों को "शिक्षक गौरव सम्मान" से नवाजा गया।

सबसे बड़ा एकल पुरस्कार "श्री मानगढ़ धाम गौरव पुरस्कार" बांसवाड़ा के निलेश चरपोटा को दिया गया, जो टेनेसी विश्वविद्यालय, नॉक्सविले (अमेरिका) में सहायक आचार्य के रूप में कार्यरत हैं।

विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए:

🔹 "आदि कवि वाल्मीकि गौरव पुरस्कार" – 18 प्रतिभाओं को (स्वर्ण पदक / पीएच.डी. प्राप्तकर्ता)
🔹 "मेवाड़ वीर राणा पूंजा भील प्रतिभा पुरस्कार" – 83 प्रतिभाओं को (राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की सेवाओं में चयनित)
🔹 "वीर बालक एकलव्य प्रतिभा पुरस्कार" – 198 विद्यार्थियों को (मेडिकल, प्रबंधन, इंजीनियरिंग में प्रवेश प्राप्त)
🔹 "शहीद वीर बाला कालीबाई प्रतिभा पुरस्कार" – 171 विद्यार्थियों को (माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में 75% से अधिक अंक प्राप्त)
🔹 "शहीद नानकजी भील सामाजिक नेतृत्व पुरस्कार" – 55 सामाजिक कार्यकर्ताओं को
🔹 "पद्मश्री धनुर्धर श्री लिम्बाराम खेल रत्न पुरस्कार" – अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के खेल प्रतिभागियों को

स्मारिका विमोचन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम

अतिथियों ने संस्थान की वार्षिक स्मारिका "उड़ान - एक प्रेरणा" का विमोचन किया। 13 वर्षीय क्रिकेट खिलाड़ी सुशीला मीणा कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहीं। इस अवसर पर संस्थान द्वारा तैयार "गौरव की राहें" डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, पूर्व सांसद अर्जुनलाल मीणा, पूर्व आईजी टी. सी. डामोर, रिटायर्ड आईएएस ताराचंद मीणा, पूर्व प्रधान कन्हैयालाल मीणा, सहित 1200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like