GMCH STORIES

11 दिवसीय रामलीला का मंचन प्रारम्भ

( Read 715 Times)

09 Feb 25
Share |
Print This Page
11 दिवसीय रामलीला का मंचन प्रारम्भ



उदयपुर। भारत के प्रसिद्ध धर्म प्रचारक रामलीला मंडल काशी के 25 कलाकारों द्वारा आज से सवीना मुख्य चौराहा पर 11 दिवसीय भव्य श्रीरामलीला महोत्सव का शुभारंभ हुआ। प्रथम दिन कलाकारों द्वारा भगवान श्रीराम के जन्म का मंचन किये जाने पर पंाडाल जयकारों से गूंज उठा।
भारत के प्रसिद्ध धर्म प्रचारक रामलीला मंडल के संचालक पंडित अशोक उपाध्याय ने बताया कि
राज दशरथ के घर भगवान राम के जन्म होने पर चारों ओर खुशी की लहर छा गयी। मंदिरों मंे घंटे बजने लगे। आसमान में सभी देवी-देवताओं ने पुष्पवर्षा की। रामलीला कार्यक्रम के आयोजक सविना निवासी दिलीप जैन ने ऐतिहासिक आयोजन का शुभारंभ किया। प्रथम दिन ही हजारों की संख्या में जन सैलाब उमड़ पड़ा। वर्षो बाद इस प्रकार की रामलीला देखने को मिली क्योंकि यहां लोगों में राम के प्रति अटूट आस्था देखने को मिली।
कार्यक्रम के आयोजक दिलीप जैन ने बताया कि श्री राम मनोरंजन के विषय नहीं है राम आस्था के विषय है और रामलीला जैसे मंचन के द्वारा बच्चों में संस्कार स्थापित होते हैं और धर्म जागरण का भी कार्य भी होता है।
उन्होंने बताया कि रामलीला के दौरान खेरोदिया परिवार द्वारा 5100 सौ हनुमान चालीसा वितरित की जायेगी। जिसका उद्देश्य छोटे बच्चे नियमित हनुमान चालीसा पढ़कर स्कूल जाएं क्योंकि हनुमानजी बल बुद्धि विद्या के दाता है। सविना क्षेत्र में बच्चों में संस्कार और धर्म के प्रति आस्थाब बहुत है।  
इस अवसर पर खिरोदिया परिवार द्वारा केसरबाई जैन, कालू लाल जैन दिलीप जैन, मीना जैन, किरण जैन, कौशिक जैन, रौनक जैन द्वारा उनके पिता स्वर्गीय शंकरलाल जैन की स्मृति में 11 दिवसीय रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन की प्रेरणा विभिन्न स्थानों पर होने वाली रामलीला के मंचन से मिली। इस अवसर पर दिलीप जैन ने बताया कि 45 साल बाद सबीना में हो रहा है रामलीला का आयोजन हो रहा है।
श्रीराम हमारे आदर्श हैं ऐसे आयोजनों से धर्म का प्रचार तो होता 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like