GMCH STORIES

जल मॉनिटर की शपथ, पेड़ों से सीखे जल संरक्षण

( Read 410 Times)

08 Feb 25
Share |
Print This Page

डॉ पी सी जैन 

जल मॉनिटर की शपथ, पेड़ों से सीखे जल संरक्षण

गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल नियर मगरी सेक्टर 4  की छठी क्लास से 12वीं क्लास के मॉनिटर को जल मॉनिटर के कर्तव्य बताते हुए जल मित्र डॉक्टर पी सी जैन ने जल मॉनिटर की शपथ दिलाई और कहा कि वे जीवन भर जल संरक्षण अभियान को एक जन जागरण अभियान बनाने में लगी रहे। उन्होंने अपनी पीपीटी वार्ता में बताया कि अगर हमने अभी से अपनी जल आदतें को नहीं सुधारा और रेनवाटर हार्वेस्टिंग 
उन्होंने कहा कि जब पेड़ जैसे बबुल, नीम, इमली, बेर जब अपने लिए जड़ों में पानी भविष्य के लिए बचाकर सुरक्षित रख लेते हैं तो क्यों नहीं हम अपने ही द्वारा खोदे गए ट्यूबवेल हैंडपंप को रिचार्ज कर अपने भूमि जल को सुरक्षित रख पाते हैं? क्या हम पेड़ों से भी शिक्षा नहीं लेना चाहते ? 
बढ़ते हुए नशे के बारे में उन्होंने कहा कि समाज की यह भ्रांति की नशा एक आदत है उसका  इलाज नहीं हो सकता इसे दूर कर नशा एक रोग है जिसका इलाज संभव है बताना चाहिए। इस हेतु उन्होंने कुछ घरेलू नुस्खे भी बताएं। 
यह छात्राएं मित्तल ट्रेलर,, ट्विंकल राठौर  दिशा सालवी , श्रवंती हजार, रिद्धि भावत, भूमि वैष्णव , कृष कृष्णा गर्ग , अंकिता मेनारिया , दिव्या माली माली , भूमि तलरेजा , उर्मिला मीणा , खुशी राणावत , रोशनी मोची, हर्षिता वर्मा जल मोनिटर बनी | जल मॉनिटर प्रभारी ममता राठौर रही। 
कार्यक्रम का संचालन  संजू कुमावत ने किया।  प्रधानाचार्य  डॉक्टर वर्षा त्रिपाठी ने जल मित्र डॉक्टर पी सी जैन का स्वागत किया। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like