GMCH STORIES

हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड  की  जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

( Read 2216 Times)

07 Feb 25
Share |
Print This Page

उदयपुर।हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान राज्य की उदयपुर जिला कार्यकारिणी की बैठक आज फतहपुरा स्थित जिला एवं संभाग कार्यालय में संपन्न हुई । बैठक के  मुख्य अतिथि राज्य सचिव नरेंद्र ओदिच्य, थे । अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गिरीश भारती ने की।  विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष एवं उदयपुर ट्रांसपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राणावत,सहायक राज्य संगठन आयुक्त प्रदीप मेघवाल , जिला एवं संभाग सचिव मदन लाल वर्मा, संभाग आयुक्त (जनसंपर्क) गोपाल मेहता मेनारिया, उदयपुर जिला ऑर्गेनाइजर शांता वैष्णव, जिला ट्रेनिंग काउंसलर मुकेश अहिर , मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मावली प्रमोद कुमार सुथार ,अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लसाडिया फूलचंद मीणा, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बड़गांव आशा मोगिया, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कोटडा जीवनलाल खराड़ी , पेसिफिक फिजिकल कॉलेज के प्रिंसिपल कपिलेश तिवारी थे। जिला बैठक का शुभारम स्काउट प्रार्थना से हुआ इसके बाद उपस्थित अतिथियों का स्कार्फ पहना कर स्वागत किया गया। बैठक में उपस्थित समस्त कार्यकारिणी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अपना स्व परिचय दिया।  जिला व संभाग सचिव मदनलाल वर्मा ने स्वागत उद्बोधन के साथ ही बैठक का एजेंडा पेश किया।  जिला ऑर्गेनाइजर शांता वैष्णव ने विद्यालय पंजीकरण से संबंधित वर्तमान स्थिति , जिले में आयोजित शिविरों एवं राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित शिविर में जिले की सहभागिता पर अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिला सचिव मदन लाल वर्मा ने  स्काउट गाइड वयस्क लीडर प्रशिक्षण शिविर, जिला मुख्यालय द्वारा आयोजित बैठक विवरण कार्यशाला, आगामी गतिविधियों हेतु योजना लक्ष्य, लेखा मद द्वारा शिविर आयोजन , महाविद्यालय यूनिट पुनः पंजीकरण, विद्यालय ,महाविद्यालय कोटा मनी संग्रहण, ब्लॉक स्तर पर विद्यालय पंजीकरण ,ब्लॉक सचिव, कोषाध्यक्ष की नियुक्ति एवं कार्य क्षेत्र , वयस्क लीडर प्रशिक्षण शिविर आयोजन हेतु आवश्यक कार्य योजना, वार्षिक अधिवेशन आयोजन एवं तैयारी पर वार्ता दी। सहायक राज्य संगठन आयुक्त प्रदीप मेघवाल ने उदयपुर संभाग में ट्रेनिंग काउंसलर प्रशिक्षण शिविर आयोजन, कब मास्टर फ्लॉप लीडर, स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन, रोवर रेंजर लीडर पर संख्यात्मक एवं गुणात्मक वृद्धि का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के संभाग मुख्यालय आयुक्त जनसंपर्क गौरीकांत शर्मा ने बताया कि जिला बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आगामी दिनों में वार्षिक अधिवेशन का आयोजन करवाने एवं सभी ब्लॉक में ब्लॉक की कार्यकारिणियों के गठन को अंतिम रूप देते हुए स्काउट गतिविधियों को राजकीय एवं निजी विद्यालय में तेजी से बढ़ाने का निर्णय लिया गया। संभाग आयुक्त जनसंपर्क गोपाल मेहता ने बताया कि बैठक में खुला सत्र के तहत जिले से आए जिला कार्यकारिणी सदस्यों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को मंच के समक्ष रखा जिनका हाथों-हाथ समाधान किया गया, विभिन्न ब्लॉक से आए शिक्षा अधिकारियों ने स्काउट गतिविधियों को बढ़ाने के लिए अपने-अपने क्षेत्र में पूर्ण सहयोग देने का वादा किया। इस अवसर पर बैठक में सायरा ब्लॉक के संदर्भ व्यक्ति रमेश चंद्र पानेरी, नयागांव के

 आर पी जगदीश चंद्र डामोर, ऋषभदेव की आर पी शशिकांत डामोर ,बड़गांव ब्लाक के सचिव दुर्गा शंकर पालीवाल , गुरु गोविंद सिंह स्कूल उदयपुर के वाइस प्रिंसिपल मुकेश जैन सहित जिले भर के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन संभाग आयुक्त जनसंपर्क गोपाल मेहता मेनारिया ने किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like