(mohsina bano)
उदयपुर, जिला कलक्टर नमित मेहता ने बुधवार को आरएनटी मेडिकल कॉलेज से जुड़े सुपर स्पेश्यलिटी अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों से संवाद किया और अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली।
जिला कलक्टर श्री मेहता ने बुधवार मध्याह्न में महाराणा भूपाल अस्पताल परिसर पहुंचकर सुपर स्पेश्यलिटी अस्पताल का निरीक्षण किया। यहां, आरएनटी प्राचार्य डॉ. विपिन माथुर और अन्य चिकित्साधिकारियों ने उनका स्वागत किया। जिला कलक्टर ने अस्पताल के विभिन्न वार्ड्स, ओपीडी, आईसीयू और अन्य विंग्स का अवलोकन किया। डॉ. माथुर ने उन्हें गेस्ट्रो, कैंसर, न्यूरोलॉजी और यूरोलॉजी विंग्स की सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।
दौरान, जिला कलक्टर ने नवाचार रेफरल रिड्रसल सिस्टम सेतु और स्वच्छता से संबंधित ‘मेरा अस्पताल-मेरी जिम्मेदारी’ क्यूआर कोड सिस्टम की सराहना की और इसे और प्रभावी बनाने के लिए सुझाव दिए। उन्होंने सेतु सिस्टम के जरिए रैफर मरीजों के त्वरित उपचार की प्रक्रिया को समझा और इसे उदयपुर सहित आसपास के जिलों के अस्पतालों से जोड़ने के लिए विशेष प्रयासों की आवश्यकता जताई।
निरीक्षण के दौरान डॉ. संजीव कुमार, कैंसर विभागाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र राठौड़ और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।