(mohsina bano)
उदयपुर। महावीर जैन जागृति परिषद के ट्रस्टी इंजी. राजेंद्र डागा को इंस्टीट्यूशन ऑफ़ इंजीनियर्स (इंडिया) राजस्थान स्टेट सेण्टर, जयपुर में राज्य स्तरीय सम्मान से नवाजा गया।
परिषद के संस्थापक अध्यक्ष हिम्मतलाल वया ने बताया कि यह सम्मान जयपुर के अभियंता भवन में आयोजित समारोह में दिया गया, जिसमें इंजी. महेंद्र चौहान, इंजी. डॉ. हेमंत गर्ग और इंजी. एस. एस. यादव ने इंजी. डागा को आउटस्टेंडिंग इंजीनियरिंग सर्विसेज टू सोसाइटी अवार्ड प्रदान किया।
इंजी. डागा ने औद्योगिक संस्थानों में उत्कृष्ट सेवाएं दी हैं और वर्तमान में परिषद सहित कई अन्य संस्थाओं में मानद सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। इस अवसर पर परिषद के ट्रस्टी, इंजी. पुरुषोत्तम पालीवाल, इंजी. जावरिया और अन्य इंजीनियर्स ने प्रसन्नता व्यक्त की।