GMCH STORIES

'शायराना एक कारवाँ' का भव्य कवि सम्मेलन संपन्न

( Read 553 Times)

05 Feb 25
Share |
Print This Page

'शायराना एक कारवाँ' का भव्य कवि सम्मेलन संपन्न

'शायराना एक कारवाँ' साहित्यिक पटल पर दो दिवसीय (शनिवार और रविवार रात) 'कर्म' विषय पर ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस भव्य आयोजन में 50 से अधिक कवि एवं कवयित्रियों ने शानदार प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

इस कार्यक्रम को सुशी सक्सेना, सरल कुमार वर्मा, डॉ. शमीम, डॉ. इंदु जैन, केशव प्रसाद राय, डॉ. मज़री पाण्डेय, रश्मि रौशन, डॉ. सगीर अहमद सिद्दीकी बहराइच, डॉ. प्रतिभा गर्ग, डॉ. सिद्दीक़ हुसैन, मंजूषा दुग्गल, जय गोविन्द मिश्रा (मुंबई), सूफिया ज़ैदी, अमित कुमार, नफ़ीश पाशा, शगुफ्ता रहमान, राम अनुज यादव, बबली रॉय, सयाली बानखडे, गोविन्द भारद्वाज, फैज अहमद, डॉ. पल्लवी झा, श्याम मठपाल, ममता झा, डॉ. एल.सी. भागिया, चंद्रभान मैनवाल, डॉ. शैलेंद्र वर्मा, रीमा पांडे, डॉ. मोहन बेगोवाल, सरफराज हुसैन, भानु झा, अंजना सिन्हा सखी, चित्रा गुप्ता, डॉ. राजेश कुमार जैन, धर्मेंद्र आज़ाद, शाहिस्ता महजबीन, विनीता निर्झर, डॉ. जगदीश नारायण गुप्ता, विद्या कृष्णा, डॉ. अलका अग्रवाल सिग्तिया, डॉ. बबिता किरण (फरीदाबाद), जुबैर खान, ध्रुव कुमार सिंह, डॉ. किरण जैन, अमिता गुप्ता, निरंजन दत्त 'जानू', मदन मोहन सक्सेना, हरीश चन्द्र गुप्ता, डॉ. हनीफ़, अक्षय लाल भारद्वाज, सरताज सबीना, डॉ. बैजनाथ शर्मा जैसे प्रतिष्ठित कवियों ने अपनी शानदार रचनाएँ प्रस्तुत कर चार चाँद लगा दिए।

पटल के संस्थापक डॉ. राजेश्वर ठाकुर ने बताया कि यह पहला आयोजन था और भविष्य में ऐसे और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस काव्य संध्या में देश-विदेश के कवि-कवयित्रियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शायर इरफान अलाउद्दीन और संजीव शर्मा की देखरेख में हुआ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like