(mohsina bano)
डबोक– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अगले 25 वर्षों में भारत को विकसित और परमवैभवशाली बनाने के संकल्प को साकार करने में विद्यालयों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा में उपयोग में लाने हेतु उन्नत शैक्षणिक वातावरण, कौशल विकास और उनके हुनर को निखारने की आवश्यकता है।
उक्त विचार भाजपा उदयपुर देहात जिलाध्यक्ष पुष्कर तेली ने डबोक मंडल के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, मरुवास में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लार्ड मैकाले की शिक्षा प्रणाली का स्थान ले रही है, जिससे विद्यार्थियों का समग्र शैक्षणिक और व्यक्तित्व विकास संभव होगा। उन्होंने एक्स्ट्रा करिकुलर गतिविधियों को भी बढ़ावा देने की आवश्यकता बताई।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष तेली द्वारा विद्यालय में इंटरलॉकिंग टाइल्स की शिलान्यास पट्टिका का अनावरण भी किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भंवर सिंह पंवार, कृष्ण गोपाल पालीवाल, जीवन सिंह राव, ललित सिंह सिसोदिया, चमनलाल गमेती और भीम सिंह सिसोदिया उपस्थित रहे।
विद्यालय प्रधानाचार्य भावना मोड़ ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।