(mohsina bano)
उदयपुर। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में 5 फरवरी से एग्रीस्टैक योजना के तहत फार्मर रजिस्ट्री अभियान शुरू होगा। इस अभियान के तहत हर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविर आयोजित कर किसानों की रजिस्ट्री की जाएगी और उन्हें 11 अंकों की विशेष फार्मर आईडी दी जाएगी।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों के साथ बैठक कर अभियान को सफल बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को शिविरों में अधिक से अधिक किसानों की रजिस्ट्री करने के लिए प्रेरित किया और ई-केवाईसी ऑपरेटर की मैपिंग जल्द पूरी करने का निर्देश दिया।
अभियान के पहले चरण में जिले की सभी तहसीलों के दो-दो ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर 5 से 7 फरवरी तक शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में किसानों की फार्मर आईडी बनाई जाएगी, जिससे उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।
फार्मर रजिस्ट्री से किसानों को कई योजनाओं का लाभ मिलेगा, जैसे फसल बीमा, कृषि ऋण, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद, और आपदा प्रबंधन में सहायता। इससे किसानों को योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में आसानी होगी।