GMCH STORIES

नन्हे बने जल मॉनिटर

( Read 448 Times)

03 Feb 25
Share |
Print This Page

नन्हे बने जल मॉनिटर

आज इस राजकीय प्राथमिक विद्यालय , साइफन के पहली कक्षा से पांचवी कक्षा तक के जल मॉनिटर

खुशी कुमारी मीणा, देविका मेघवाल, कृष्णा कुमारी, वैष्णवी, युवराज सिंह को जल मॉनिटर नगर के वाटर हीरो डॉक्टर पीसी जैन द्वारा बनाया गया । सूर्य सप्तमी के अवसर पर डॉक्टर पीसी जैन के नेतृत्व में सभी छात्र-छात्राओं एवं अध्यापिकाओं ने सूर्य नमस्कार किये। डॉ पीसी जैन ने सूर्य नमस्कार से शरीर का लचीलापन एवं शक्ति बढ़ना तथा बालकों के याददाश्त में वृद्धि को स्थानीय में मेवाड़ी भाषा में समझाया ।

उसके बाद नशा एक रोग है जिसका इलाज संभव है से नशा न करने तथा अपना परिजनों का नशा छुड़ाने की अपील की।

सूरज की ऊर्जा से किस तरह से सोलर कुकर से खाना बनता है यह भी जानकारी बालकों को दी।

जल मित्र डॉक्टर के सीजन में जल मॉनिटर के निम्न कर्तव्य समझाएं। जल मॉनिटर के कर्तव्य

1. व्यर्थ बहते जल को रोकना, जैसे टपकता नल, ओवरफ्लो होती छत की टंकी इत्यादि।

2. हाथ मुंह धोते समय अनावश्यक पानी नहीं चलता रहे इसकी जानकारी देना।

3. पेड़ पौधों से पानी नहीं उड़ने देना इस हेतु अनावश्यक पानी नहीं पिलाना एवं घर और स्कूल के हर पेड़ पौधों के चारों ओर नारियल के छिलके बिछाना।

4. कक्षा में जल संरक्षण एवं नशा मुक्ति के नारे लिखना एवं बुलवाना

5. स्कूल में लगाए रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग की देखभाल करना ताकि उसके चारों ओर अनावश्यक पेड़ पौधे न लग जाए और वाल्व समय पर खोलें और बंद किया जाए ताकि भूमि जल स्रोत बराबर रिचार्ज होता रहे।

6. समय समय पर इस हेतु ऑनलाइन या ऑफलाइन वरिष्ठ जल मित्र डॉक्टर पीसी जैन से चर्चा करना

7. जल संरक्षण एवं नशा मुक्ति पर चित्रकला प्रदर्शनी, नारे प्रतियोगिता इत्यादि रखना ।

8. हमारी जल दिनचर्या कैसी हो ताकि हम जल बचा सके इस पर चर्चा होती रहे।

कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन प्रधानाध्यापिका श्रीमती पुष्प लता मिश्रा एवं श्रीमती संजना पुर्नावाल बनदरवाल ने किया।

डॉ पी सी जैन धूप


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like