उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर हेरिटेज के पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन दीपक सुखाड़िया रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के वर्ष 2027-28 के लिये प्रान्तपाल निर्वाचित हुए।
क्लब अध्यक्ष प्रो.दीपक शर्मा ने बताया कि रोटरी अंतरराष्ट्रीय जिला 3056 हेतु वर्ष 2027-28 के लिए आज जयपुर में सम्पन्न हुए दो दिवसीय जिला अधिवेशन के दौरान आगामी रोटरी वर्ष 2027-28 प्रांतपाल निर्वाचन के लिए हुए चुनाव में रोटरी हेरिटेज के पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन दीपक सुखाड़िया को निर्वाचित घोषित किया गया। उल्लेखनीय है कि रोटेरियन दीपक सुखाड़िया पूर्व में जिला महासचिव और सहायक प्रांतपाल पद पर कार्य कर चुके हैं। क्लब लिये यह गौरव की बात है कि पहली बार क्लब से रोटरी सदस्य प्रान्तपाल निर्वाचित हुए है।