अरविंद नगर में सोलर वूमेन डॉक्टर मंजू जैन जो पिछले 40 वर्षों से सोलर कुकर पर भोजन बना रही है ने मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के लॉ कॉलेज की छात्र-छात्राओं को सोलर कुकर कैसे काम करता है इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आपके कोर्ट के कार्य में व्यस्त रहने के कारण आपके लिए सोलर कुकर वर्किंग वुमन का वरदान सिद्ध होगा। मैं इसमें दाल बाटी हरी सब्जियां इत्यादि कई तरह के पदार्थ नियमित रूप से बनाती रहती हूं। आप जब कोर्ट से थकी हारी आएंगी तब यह सोलर कुकर आपको गरमा गरम शुद्ध पौष्टिक भोजन देगा। छात्राओं ने सोलर कुकर के डॉ मंजू जैन से विभिन्न उपयोगों के बारे में जानकारी ली।
इसी समय जल मित्र डॉक्टर पी सी जैन ने अपने घर के पीछे लगे रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के बारे में बताते हुए कहा कि अभी से आने वाली वर्षा को बचाने की घर-घर में तैयारी कर लेनी चाहिए ताकि वर्षा का जल व्यर्थ नहीं बहे। कार्यक्रम में एड.पारिजात मिश्रा , मोहम्मद अंसार, मोहम्मद साहिल, भव्यता यादव , चित्रा जोशी , प्रियंका पालीवाल , राशि खुनतवाल, आफताब खान , जय बागड़ी, तमन्ना अंजुम, अंजना माली , अनुराधा माली , राघव शर्मा ने मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के लॉ कॉलेज के छात्र छात्रों छात्राओं ने भाग लिया।