उदयपुर। उदयपुर मार्बल एसोसिएशन द्वारा बजट के पश्चात के एसोसिएशन कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई जिसमे आज के बजट पर विस्तृत चर्चा की गई।
अध्यक्ष पंकज गंगावत ने वित्त मंत्री के बजट प्रस्ताव पर चर्चा कर कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था उपभोक्ताओं पर निर्भर हैं। सरकार द्वारा आयकर स्लैब में काफी बदलाव किया गया हैं। इससे बाज़ार में पैसा आएगा जिससे इकॉनोमी बूस्ट होगी। इसका सीधा लाभ डैडम् सेक्टर को मिलेगा। साथ ही जीडीपी में भी वृद्धि होगी। यह बजट देश के विकास और समृद्धि के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
सरकार ने छोटे व नए उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए एमएसएमई एवं मुद्रा लोन की लिमिट को 1 से 2 करोड़ तक बढाया हैं। इससे जल्द ही भारत 5 ट्रिलियन इकोनोमी के लक्ष्य को प्राप्त करेगा। देश जल्द ही विकास व समृद्धि के राह पर चलेगा । इसके अलावा, शिक्षा, स्वास्थ्य और इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया है।
इस बजट में मार्बल को 18 प्रतिशत जीएसटी स्लैब से कम किया जाना चाहिए था पर एसी कोई भी घोषणा इस बजट में नहीं की गई। कोटा स्टोन, सैंड स्टोन व मार्बल की ळैज् टैक्स दर अलग अलग नहीं करके एक ही टैक्स स्लैब में लाना चाहिए था जो की यह आस भी अधूरी रही। हाल ही में माननीय वित्त मंत्री के उदयपुर प्रवास के दौरान मार्बल व्यापारियों ने निवेदन किया था की भारत में विदेशी इम्पोर्टेड माल को नियमित एवं नियंत्रित मात्रा में ही आयात किया जाए जिसे वॉकल फॉर लॉकल च मेड इन इंडिया मार्बल उत्पादों को बढ़ावा मिले ऐसा इस बजट में कही कुछ नजर नहीं आया परन्तु वर्तमान बजट औद्योगिक दृष्टिकोण से पुरे देश की इकोनॉमी के लिए बहुत ही अच्छा हैं इससे व्यापार बढ़ेगा जिससे नए रोजगार के अवसर का सृजन होगा। इस बजट से भारतीय अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा मिलेगी। हमारा देश विकसित भारत की राह पर एक और कदम आगे बढेगा।