GMCH STORIES

गांधी जी के विचारों से प्रेरित शहीद दिवस मनाया

( Read 478 Times)

01 Feb 25
Share |
Print This Page

गांधी जी के विचारों से प्रेरित शहीद दिवस मनाया

उदयपुर, महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि के अवसर पर, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने खेलगांव स्थित प्रत्यूष भवन में गांधी जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर को शहीद दिवस के रूप में मनाते हुए गांधी जी के विचारों और आदर्शों को नमन किया गया।

कार्यक्रम में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सदस्य और पंकज कुमार शर्मा ने दीप प्रज्वलित किया और गांधी जी की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद, रामधुन और गांधी जी के प्रिय भजनों का सामूहिक गान हुआ। फिर सभी उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की।

अपने संबोधन में पंकज कुमार शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी का जीवन सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों पर आधारित था। उन्होंने बिना किसी हथियार के ब्रिटिश शासन के खिलाफ अहिंसक आंदोलन छेड़ा और स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

उन्होंने कहा कि गांधी जी का अहिंसा पर विश्वास था, जो अब भी हमारे राष्ट्र की दिशा निर्धारित करता है। शहीद दिवस हमें अपने कर्तव्यों का एहसास कराता है और देश के प्रति जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा देता है।

इस अवसर पर सुभाष चित्तौड़ा, अशोक तंबोली, उमेश शर्मा, चतरू देवासी, अशोक राव, आशा जाट, महेंद्र पाल, केहरा राम, शालिनी, किस्तुरा राम, हरदीप सिंह, सुमन, विक्रम सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे और सभी ने गांधी जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

(mohsina bano)


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like