उदयपुर,बहुप्रतीक्षित उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल का सातवां संस्करण 7 से 9 फरवरी तक आयोजित होगा। राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग, सहर और हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के तत्वावधान में होने वाले इस महोत्सव की थीम “सारंगी जैसे भूले-बिसरे वाद्ययंत्रों और राजस्थान की परंपराओं का संरक्षण” रखी गई है। यह आयोजन सभी के लिए निःशुल्क रहेगा, जिससे यह हर वर्ग के लिए एक अनूठा सांस्कृतिक अनुभव बनेगा।
इस महोत्सव में 15 से अधिक देशों के 150 कलाकार और 22 अंतरराष्ट्रीय बैंड अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इनमें अर्जेंटीना, ईरान, स्वीडन, स्पेन, आइवरी कोस्ट, कुर्दिस्तान, जर्मनी, हंगरी और रीयूनियन आइलैंड के कलाकार शामिल हैं। इनमें से कई कलाकार भारत में पहली बार प्रस्तुति देंगे। भारतीय संगीत जगत से शान, कर्ष काले, कनिका कपूर और फ़रीदकोट जैसे लोकप्रिय कलाकार भी इस महोत्सव का हिस्सा बनेंगे।
तीन प्रतिष्ठित स्थलों पर होगा आयोजन
सहर के संस्थापक संजीव भार्गव ने कहा, “वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल संगीत की विविधता का उत्सव है, जो कलाकारों को अपनी कला के माध्यम से वैश्विक दर्शकों से जोड़ता है। यह महोत्सव संगीत की उस शक्ति को दर्शाता है, जो संस्कृतियों को जोड़ने और बाधाओं को मिटाने में सक्षम है।” (mohsina bano)