उदयपुर, मनवाखेडा स्थित मंगल मूर्ति सोसायटी में गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह से मनाया गया। रविवार सुबह राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ ही राष्ट्रगान का सामूहिक गायन हुआ। सोसायटी के बच्चों द्वारा सुंदर प्रस्तुतियां दी गई।
सोसायटी के सदस्यों ने एक दूसरे को 26 जनवरी के अवसर पर बधाई दी और बच्चों व प्रतिभाशाली सदस्यों का स्वागत किया। अल्पेश धाकड़ ने बताया कि सोसायटी में फहराया गया ध्वज पूरे दिन शान से लहराता रहा।