आरोग्य समिति राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय, सिंधी बाजार, उदयपुर और धन्वन्तरी हर्ब्स के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को निशुल्क मधुमेह जांच, परामर्श और औषधि वितरण शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में कई वरिष्ठ नागरिकों और मधुमेह रोगियों ने भाग लिया। शिविर का संचालन प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक किया गया, जिसमें रोगियों को निशुल्क परामर्श, औषधियां और स्वास्थ्यवर्धक साहित्य प्रदान किया गया।
27 जनवरी को निःशुल्क नेत्र रोग परामर्श शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर आरोग्य समिति राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय और जय दृष्टि आई हॉस्पिटल के संयुक्त प्रयास से प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित होगा। इसमें जय दृष्टि आई हॉस्पिटल की वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शर्वा पंड्या और उनकी टीम द्वारा निःशुल्क नेत्र परामर्श, आंखों के प्रेशर की जांच और आवश्यकता पड़ने पर रेटिना लेज़र उपचार की सुविधा प्रदान की जाएगी।