उदयपुर भारतीय जनता पार्टी शहर कार्यालय में शहर जिला के चार मंडल अध्यक्षों का चुनाव हुआ। इसमें राणा प्रताप मंडल के अध्यक्ष श्री कन्हैया वैष्णव, अंबेडकर मंडल के अध्यक्ष श्री रणजीत दिगपाल, बड़गांव मंडल के अध्यक्ष श्री मोहनलाल डांगी और नंदेशमा मंडल के अध्यक्ष श्री सुनील चौधरी निर्वाचित हुए।
मीडिया सह प्रभारी अशोक आमेटा ने बताया कि इस अवसर पर शहर जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली ने सभी निर्वाचित अध्यक्षों को बधाई दी और कहा कि उनका दायित्व बहुत बड़ा है। सभी को एकजुट होकर समर्पित भाव से कार्य करना होगा और संगठन को मजबूत बनाना होगा।
कार्यक्रम में संगठन पर्व के संयोजक श्री तखत सिंह शक्तावत और खूबी लाल पालीवाल ने निर्वाचित अध्यक्षों की घोषणा की। इस मौके पर शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, भाजपा वरिष्ठ नेता मांगीलाल जोशी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में शहर जिला महामंत्री किरण जैन, गजपाल सिंह राठौड़, जिला उपाध्यक्ष अतुल चंडालिया, विजयलक्ष्मी कुमावत, जिला मंत्री करण सिंह शक्तावत, दीपक बोलिया, गजेंद्र जैन सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।