उदयपुर मुस्कान क्लब यूथ रेविजिटेड़ ने सप्ताहिक विशेष कार्यक्रम मे गणतंत्र दिवस मानते हुए जनवरी माह मे जन्मे 20 सदस्यो का सम्मान किया व उनके सुदीर्घ जीवन की मंगलकामनाएं की |
मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया की 30 देश भक्ति से सराबोर गीतों की सुरलहरी पिरोने वाले कांति पुनमिया -ए मेरे वतन के लोगों, श्रीमती सुरेखा बाबेल- इंसाफ की डगर से , अजीत सिंह खींची -कर चले हम फ़िदा, चंद्र सिंह सांखला - ए मेरे प्यारे वतन, श्रीमती सुनीता शर्मा - मेरे देश की धरती, श्रीमती मंजू सनाढ्य - हम उस देश के वासी हैं, शांति लाल गोडलिया - आओ बच्चो तुम्हे दिखाएं, हरी प्रकाश माली - छोड़ो कल की बाते, श्रीमती रजनी जोशी - मेरा रंग दे बसंती चोला, श्रीमती नलिनी बंधु- जहा डाल डाल पर सोने की चिड़िया सहित अन्य सदस्यो का महत्वपूर्ण योगदान रहा |
कार्यक्रम का संचालन डॉ नरेश शर्मा ने किया व के के त्रिपाठी एवं सूरज मल पोरवाल ने मंच साँझा किया| राष्ट्र गान व अल्पाहार से समापन हुआ |