उदयपुर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन शनिवार को रवींद्रनाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज स्थित एलएनटी सभागार में हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरविंद पोसवाल के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद सीईओ व स्वीप के प्रभारी अधिकारी हेमेंद्र नागर ने की। मुख्य अतिथि एडीजे कुलदीप शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि एडीएम सिटी वार सिंह, डॉ अशोक बैरवा, सांख्यिकी विभाग के संयुक्त निदेशक पुनीत शर्मा,एनआईसी के तकनीकी निदेशक मजहर हुसैन, डॉ पीयूष भंडारी उपस्थित रहे। जिला परिषद सीईओ नागर ने मतदान का महत्व बताते हुए हर व्यक्ति को लोकतंत्र के प्रति अपना दायित्व निभाने का आह्वान किया। एडीएम सिटी ने निर्वाचन विभाग द्वारा किये गये नवाचारों की जानकारी देते हुए सभी जागरूक मतदाताओं को लोकतंत्र के प्रति अपना दायित्व अवश्य निभाने की शपथ दिलाई। मुख्य आयोजना अधिकारी महावीर प्रसाद वर्मा ने अतिथि स्वागत पश्चात कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। सेंट एंथोनी के बालको द्वारा भारत के लिए मतदान करें विषयक रंगारंग प्रस्तुति दी गई तथा सेंट मेरी विद्यालय की बालिका देवश्री दीक्षित ने शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया। एनआईसी के तकनीकी निदेशक मजहर हुसैन ने वोटर हेल्पलाइन एप के साथ मतदाताओं से जुड़ी ऑनलाइन प्रक्रिया की जानकारी दी। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विभिन्न विभागों के लगभग 150 कर्मचारी-अधिकारी को उत्कृष्ट कार्य करने एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग देने विद्यार्थियों को प्रशंसा प्रणाम पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी-कार्मिकों सहित शहर के निजी व राजकीय विद्यालय के विद्यार्थी एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभाने वाले प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। संचालन डॉ देवीलाल गर्ग ने किया और आभार लव पारीक ने जताया।