उदयपुर। श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति वासुपूज्य महाराज का मन्दिर ट्रस्ट के आज मन्दिर परिसर में चुनाव सम्पन्न हुए। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष के रूप में राजकुमार लोढ़ा एवं सचिव के रूप में दलपत दोशी चुने गये।
दोशी ने बताया कि इसके अलावा उपाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार लोढ़ा,सह सचिव राजीव दलाल,कोषाध्यक्ष भूपालसिंह दलाल,सदस्य के रूप में गोवर्धनसिंह दोशी,कपिल लोढ़ा,डॉ. बसन्तीलाल दलाल,इन्द्रसिंह सुराणा,भंवरलाल दोशी व हेमन्त लोढ़ा चुने गये।