उदयपुर, आजादी के महानायक "नेताजी" सुभाष चंद्र बोस की जयंती उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कार्यालय में मनाई गई। इस अवसर पर "नेताजी" की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी ने कहा कि "नेताजी" ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ संघर्ष करने के लिए "आजाद हिंद फौज" का गठन किया और स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान दिया। महात्मा गांधी से प्रभावित होकर "नेताजी" ने "पूर्ण स्वराज" का नारा दिया और अंग्रेजी शासन की नींव हिला दी।
उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. संजीव राजपुरोहित, पूर्व पार्षद मदन सिंह बाबरवाल, डॉ. लीला शंकर मेघवाल, गोपाल सरपटा, महेंद्र डामोर, सुंदर लाल मीणा, इश्तियाक चंचल, और रोशन मेहता ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।