उदयपुर। रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर की मेज़बानी में अमेरिका के शिकागो से रोटरी फ्रेंडशिप एक्सचेंज के तहत आए ग्यारह सदस्यों के दल का स्वागत क्लब के अध्यक्ष अनिल छाजेड़ ने किया। उन्होंने बताया कि यह दल उदयपुर की संस्कृति और सेवा भावों के आदान-प्रदान की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए यहां आया है।
इस दौरान रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर और शिकागो के रोटरी दल के बीच सेवा कार्यों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी। इस अवसर पर रोटरी के पूर्व प्रांतपाल निर्मल सिंघवी, पूर्व प्रांतपाल निर्मल कुणावत, अध्यक्ष निर्वाचित दीपक मेहता, सचिव भरत सरुपारिय, रो. कपूर और रो. भावना गर्ग भी उपस्थित थे।
अमेरिका रोटरी प्रांत 6440 के प्रतिनिधियों ने उदयपुर के मेडिकल इक्विपमेंट बैंक में अपनी भागीदारी की संभावनाओं पर भी सहमति व्यक्त की। इस दौरान क्लब फ्लैग का आदान-प्रदान भी हुआ और अंतरराष्ट्रीय सद्भावना एवं शांति बनाए रखने की अपील की गई। पूर्व प्रांतपाल निर्मल सिंघवी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।