उदयपुर। जिला स्वतंत्रता सैनानी उत्तराधिकारी संगठन की ओर से स्व्त्रतंत्रता सैनानी स्व. मनोहरलाल औदिच्य की प्रथम पुण्यतिथि पर 23 जनवरी को को ब्रह्मपुरी स्थित गरबा चौक पर विविध आयोजन किये जायेंगे।
संगठन के संस्थापक प्रमोदकुमार वर्मा ने बताया कि प्रातः साढ़े नौ बजे से साढ़े दस बजे तक श्रद्धांजली कार्यक्रम के बाद राजनैतिक संगठनों के पदाधिकारी, विधायक, स्व्यंसेवी ंसंगठना के पदाधिकारीगण एवं जिला स्वतत्रंता सैनानी उत्तराधिकारी संगठन के सदस्य स्व. मनोहरलाल औदिच्य के जीवन पर प्रकाश डालंेगे।