उदयपुर। श्री जय एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन की ओर से बेटी बचाओ-बेटी पढाओ मुहिम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूली बच्चों को शिक्षा किट वितरण का अभियान लगातार जारी है। सोमवार को सलूंबर के गींगला गांव में 100 से ज्यादा बच्चों को शिक्षा किट वितरण किए गए। इसके साथ ही स्कूल की दो बेटियों को गोद लेकर उनकी शिक्षा का समस्त खर्च उठाने की भी जिम्मेदारी ली गई।
श्री जय एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागडी ने बताया कि संगठन द्वारा 15 जनवरी से बेटी बचाओ-बेटी पढाओ की मुहिम वृहद स्तर पर शुरु की गई है। इसके तहत 11 बेटियों को गोद लेकर उनकी शिक्षा का समस्त खर्च संगठन द्वारा उठाने की जिम्मेदारी ली गई है। गांवों में शिक्षा किट भी बांटे जा रहे हैं। सोमवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गींगला के 100 से ज्यादा बच्चों को शिक्षा किट का वितरण किया गया। इसके लिए संगठन के पदाधिकारी दोपहर में किट लेकर स्कूल पहुंचे तो बच्चे भी खुश हो गए। श्री बागडी ने बताया कि इसी स्कूल की कक्षा 11वीं की छात्रा मंजू पुत्री देवीलाल प्रजापत तथा कक्षा नवीं की छात्रा कोमल पुत्री नारुलाल को संगठन द्वारा गोद लेकर इनके शिक्षा का समस्त खर्च उठाने की जिम्मेदारी ली गई। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रकाश गिरी गोस्वामी, वरिष्ठ अध्यापक राजमल जैन, जितेंद्र कुमार जोशी, वालाराम मीणा, अध्यापक भीमराज पटेल, प्रमोद कुमार जैन तथा सावित्रि वर्मा आदि तथा संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे।
संगठन के संरक्षक डाक्टर विनोद पांडे ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढाओ की यह मुहिम बडे स्तर पर चलाई जाएगी, ताकि केवल आर्थिक कारणों से कोई बेटी परेशान नहीं हो। संगठन समय-समय पर इसके लिए कार्यक्रम भी आयोजित कर रहा है।
संगठन के संरक्षक निर्मल कुमार पंडित ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढाओ मुहिम से महिलाओं तथा जागरुक लोगों को जोडने तथा उनकी समस्याओं का पता लगाने के लिए जल्द ही एक हेल्पलाइन भी जारी की जाएगी। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में जागगरुकता अभियान भी चलाया जाएगा।