GMCH STORIES

19 वर्ष स्कूली छात्रा वर्ग की राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता की पूर्व तैयारी बैठक

( Read 1143 Times)

20 Jan 25
Share |
Print This Page
19 वर्ष स्कूली छात्रा वर्ग की राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता की पूर्व तैयारी बैठक

उदयपुर । उदयपुर के इतिहास में पहली बार होने जा रही स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) की 19 वर्ष छात्रा वर्ग की राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल सुंदरवास उदयपुर के तत्वाधान में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के आयोजन एवं सफल संचालन के लिए पूर्व तैयारी हेतु शिक्षा विभाग द्वारा प्रतिनियुक्ति किए गए प्रधानाचार्य, अध्यापकों एवं शारीरिक शिक्षकों के साथ सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय उदयपुर लोकेश भारती ने आवश्यक बैठक की और अब तक हो चुकी तैयारी का जायजा लेकर जरूरी दिशा निर्देश प्रदान किए।
सोफिया उच्च माध्यमिक विद्यालय दक्षिणी सुंदरवास में बनाए गए अस्थाई कार्यालय में सभी प्रति नियुक्त प्रधानाचार्याें, शिक्षकों एवं शारीरिक शिक्षकों की बैठक लेते हुए डीईओ श्री लोकेश भारती ने सभी कार्मिकों को अपने-अपने दायित्व का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं लगन से करने के निर्देश दिए। क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए अस्थाई कार्यालय बनाने के लिए सोफिया उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा एक मीटिंग हॉल, एक कक्ष एवं कंप्यूटर आदि सुविधा उपलब्ध करवाने पर सोफिया स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर आशुतोष दाधीच का उपरणा एवं पाग धारण करवा कर अभिनंदन भी किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा ने बताया कि राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता 29 जनवरी से 3 फरवरी 2025 तक शहर के विभिन्न क्रिकेट खेल मैदानों पर खेली जाएगी। इसमें पूरे भारत के विभिन्न राज्यों से 19 वर्ष छात्रा वर्ग की क्रिकेट टीम में भाग लेंगी। इस हेतु जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल के निर्देशन में शहर के विभिन्न क्रिकेट खेल मैदानों की अग्रिम बुकिंग की जा चुकी है। तैयारी का जायजा लेने पहुंचे अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुरलीधर चोबीसा ने बताया कि प्रतियोगिता पूर्व तैयारी के तहत विभिन्न कार्यों को अलग-अलग विभाजित करते हुए अनेक समितियां गठित कर दी गई है। योग्यता अनुसार कार्मिकों को दायित्व सुपुर्द किया जा रहा है।  उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा लक्ष्मण लाल सालवी ने भी कार्यालय पहुंच तैयारी का जायजा लिया। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव महात्मा गांधी स्कूल सुंदरवास के प्रधानाचार्य आशुतोष तुली ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशन में, परिवहन व्यवस्था समिति, आवास समिति, खेल मैदान समिति, सामान्य प्रशासन एवं आयोजन समिति, स्वागत समिति, आमंत्रण पत्र लेखन एवं वितरण समिति, मंच संचालन व उद्घाटन/समापन समिति, कंट्रोल रूम (पूछताछ) समिति, अल्पाहार एवं भोजन समिति, पंजीयन एवं पात्रता एवं प्रमाण पत्र लेखन समिति, खेल सामग्री वितरण समिति, पारितोषिक वितरण समिति, अभिलेख संधारण समिति ,जल एवं बिजली व्यवस्था समिति, अनुशासन एवं सुरक्षा समिति, मार्च पास्ट एवं ध्वजारोहण समिति, संचार एवं मीडिया समिति एवम चिकित्सा समिति का गठन किया गया है।
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like