GMCH STORIES

स्वच्छता जागरूकता के लिए साइकिलिस्ट का अनूठा प्रयास

( Read 902 Times)

20 Jan 25
Share |
Print This Page
स्वच्छता जागरूकता के लिए साइकिलिस्ट का अनूठा प्रयास

उदयपुर। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 'स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत' के विजन को साकार करने के उद्देश्य से देश के दो साइकिलिस्ट अकबर अली बंदूकवाला और ऋषभ जैन  की नई दिल्ली के इंडिया गेट से मुम्बई स्थित गेटवे ऑफ इंडिया तक की साइकिल यात्रा सोमवार से प्रारंभ हुई। दोनों साइकिलिस्ट साइकिल यात्रा से देशभर में स्वच्छता का संदेश देंगे।

वर्तमान में चीन में प्रवासरत उदयपुर के मूल निवासी अकबर अली बंदूकवाला व ऋषभ जैन की इस साइकिल यात्रा का उद्देश्य 'स्वच्छ भारत-एक कदम स्वच्छता की ओर' विषय पर जन जागरूकता फैलाना है और उनके इस सफर की शुरुआत सोमवार 20 जनवरी को दिल्ली के इंडिया गेट से हुई। दोनों के उद्देश्य को देखकर प्रोत्साहित करने के लिए नई दिल्ली तीस हजारी कोर्ट के ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट प्रथम श्री ऋषब तनवार इंडिया गेट पहुंचे और उन्हें शुभकामनाएं दी। श्री तनवार ने इस मौके पर कहा कि यह एक उदात्त उद्देश्य है जिसका संपूर्ण देश में प्रसारित होना जरूरी है। इसके बाद वसंत कुञ्ज, नई दिल्ली के बजीबीन  पार्क में फ्लैग ऑफ सेरेमनी के प्रोग्राम में वसंत कुञ्ज वार्ड के पार्षद जगमोहन महलावत और धर्मवीर सिंह, पार्षद रमा कृष्णा पुरम वार्ड, साउथ दिल्ली ने दोनों साइकिलिस्ट को शुभ कामनाएं दी।इस मौके पर राकेश कोठारी ने कहा कि वह भी मार्च से एक नशा मुक्त अभियान स्कूल के बच्चों के लिये चलाएंगे और प्रतियोगिता के प्रथम पुरस्कार में बच्चों को साइकिल दी जाएगी ताकें वह व्यसनों से बच सकें और स्वस्थ जीवन शैली को अपनाएं। कार्यक्रम दौरान धर्मवीर सिंह, साइकिलिस्ट हृदय रैना और गौरव वधवा प्रॉसिडेंट दिल्ली बाइक क्लब, पूजा कोठारी सहित बड़ी संख्या में साइकिलिस्ट मौजूद रहे।

अकबर अली ने बताया कि वे 22 जनवरी को भीलवाड़ा होते हुए उदयपुर के खेरवाड़ा पहुंचेंगे। इसी बीच उदयपुर के डीपीएस स्कूल में इन सम्मान किया जाएगा। यहां से 23 को खेरवाड़ा से रवाना होकर नडियाद पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि साइकिल पर कुल 1447 किलोमीटर के इस सफर का समापन 26 जनवरी को मुंबई स्थित गेटवे ऑफ इंडिया पर होगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like