GMCH STORIES

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर ड्रोन शॉ से बिखरेगी सतरंगी आभा

( Read 1320 Times)

20 Jan 25
Share |
Print This Page
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर ड्रोन शॉ से बिखरेगी सतरंगी आभा

उदयपुर। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में उदयपुर में प्रस्तावित राज्य स्तरीय समारोह में मेवाड़ और राजपूताने के सांस्कृतिक वैभव, मेवाड़ की आबोहवा में घूले राष्ट्रप्रेम तथा भारतीय सेना के सैन्य शौर्य का दिग्दर्शन होगा। वहीं गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर फतहसागर की पाल पर ड्रोन शॉ आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेगा। ड्रोन शॉ के माध्यम से फतहसागर झील के किनारे सतरंगी आभा बिखरेगी। वहीं घुड़सवारी शॉ भी बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा। संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी और जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं।
राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की मेजबानी उदयपुर को मिलने के बाद से ही जिला प्रशासन के निर्देशन में अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम आयोजन को पूर्ण गरिमामय रूप से तथा अभूतपूर्व ढंग से आयोजित करने को लेकर माइक्रो लेवल पर प्लानिंग करते हुए तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है। गौरतलब है कि 26 जनवरी को राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह गांधी ग्राउण्ड में प्रस्तावित है। इसमें माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में माननीय राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागड़े ध्वजारोहण करेंगे। इससे पूर्व 25 जनवरी को शाम 4 बजे सहेलियो की बाड़ी में एट होम तथा शाम 6 बजे फतहसागर की पाल पर सांस्कृतिक संध्या प्रस्तावित है।

ड्रोन शॉ और आर्मी शस्त्रों की प्रदर्शनी रहेंगे आकर्षण का केंद्र
जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। 25 जनवरी को फतहसागर की पाल पर प्रस्तावित सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों की ओर से राजस्थान की सांस्कृतिक विरासतों से प्रोतओत प्रस्तुतियां देंगे। इसके अलावा फतहसागर की पाल पर 50 लाख रूपए की लागत से ड्रोन शो आयोजित किया जाएगा। साथ ही भारतीय सेना की ओर से शस्त्रों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। घुड़सवारी शॉ व फूलों की प्रदर्शनी भी आमजन के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी।

झांकियों में दिखेगी विकसित राजस्थान की झलक
गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों, संभागीय मुख्यालयों तथा चिन्हित जिलों की झांकियां भी शामिल की जाएंगी। विभागीय झांकियों में जहां पिछले एक वर्ष के दौरान अर्जित की गई विशिष्ट उपलब्धियों की जानकारी प्रदर्शित की जाएगी, वहीं विकसित राजस्थान के संकल्प को पूरा करने के लिए चल रहे प्रयासों की झलक भी देखने को मिलेगी। इसके अलावा संभाग व जिलों की झांकियों में सांस्कृतिक गौरव, ऐतिहासिक धरोहरों और क्षेत्र विशेष का वैशिष्ट्य परिलक्षित होगा।

सजेगी झीलों की नगरी
गणतंत्र दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह की मेजबानी करने के लिए झीलों की नगरी में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। शहर के सभी प्रमुख स्थलों, चौराहों आदि पर रंगबिरंगी लाइटिंग और फूलों से विशेष सजावट की जा रही है। आमजन में भी गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर उत्साह है।

जिला कलक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा
जिला कलक्टर श्री पोसवाल सोमवार सुबह से गांधी ग्राउण्ड में मौजूद रहे। उन्होंने मार्चपास्ट, पीटी, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों आदि का पूर्वाभ्यास देखा। साथ ही वीवीआईपी आगमन, बैठक व्यवस्था, ध्वजारोहण, झांकी प्रदर्शन आदि की व्यवस्था के संबंध में जानकारी लेते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like