GMCH STORIES

विज्ञान समिति अशोकनगर मे निशुल्क बिजय कुमार सुराणा स्मृति चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ

( Read 1365 Times)

20 Jan 25
Share |
Print This Page

विज्ञान समिति अशोकनगर मे निशुल्क बिजय कुमार सुराणा स्मृति चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ

उदयपुर  | विज्ञान समिति परिसर में 118 वां श्री बिजय कुमार सुराणा स्मृति चिकित्सा शिविर आयोजित का हुआ । मुख्य संयोजक ए के जैन ने बताया कि शिविर में सेवा देने वाले चिकित्सकों  मे डॉ. आई एल जैन (फिजिशियन ) डॉ हरि सिँह मोगरा (नैत्र रोग ), डॉ वनीला जैन (शिशु रोग ) डॉ बी एल पोखरना , लक्ष्मी नारायण ( एक्यूप्रेशर), डॉ. अनुराग तलेसरा ( अस्थि रोग), डॉ. भानु प्रकाश वर्मा ( ई एन टी), डॉ. सरोज दाहिमा ( फिजियोथैरेपिस्ट), योगेश्वर चौबीसा (आयुर्वेद ) , डा. शैल गुप्ता,  (योगाचार्या ) प्रमुख रहे ।
मीडिया प्रभारी प्रो विमल शर्मा ने बताया कि आज के शिविर मे  सामान्य रोगी (23) महुमेह रोगी (15) ह्रदय रोगी (21) व अस्थी रोगी (12) सहित ईऐनटी रोगियों ने परामर्श का लाभ लिया । विशेष आठ महिलाओ क़ी ई सी ज़ी व थाइरोइड प्रोफइल करने के साथ ही शिविरारर्थी ऐक्यूप्रेशर,  फिजियोथेरेपी , योग, आयुर्वेदिक सलाह व रक्त जाचों से लाभांवित हुए ।
शिविर को सफल बनाने प्रो महिप भटनागर, डा. बी.ऐल चावत, सुनिल गंग,  अशोक जैन, डा. विमल शर्मा, आर के चतुर, मुनीश गोयल, कुंदन लाल कोठारी, सुरेश सिसोदिया, के एस नलवाया, रविंद्र सुराणा, गणपत पोरवाल, स्वराज जैन सहित विभिन्न उपकरण के तकनीशयनो की प्रमुख भूमिका रही।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like